महाकालेश्वर उज्जैन गर्भ ग्रह में लगी आग

महाकालेश्वर उज्जैन गर्भ ग्रह में लगी आग

 महाकालेश्वर के गर्भ गर्भ में आग लगे पुजारी समेत 14 जुलसे भस्म आरती के दौरान भड़की  आग CM बोले घायलों को 1-1 लाख रुपए देंगे

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को सुबह 5:49 पर भस्म आरती के दौरान गर्भ ग्रह में आग लग गई। इसमें पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए घायलों में 9 को इंदौर रेफर किया गया 3 को उज्जैन जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई दो भर्ती है।

आज सुबह के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे इस दौरान मुख्यमंत्री के बेटे वैभव और बेटी आकांक्षा भी नंदी हॉल में मौजूद थे घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला गुलाल दीपक पर गिरा अनुमान है कि गुलाल में कहीं कोई केमिकल ऐसा था जिससे आग भड़क गई।

गर्भ ग्रह में लगी चांदी की परत को रंग गुलाल से बचने के लिए पलक लगाए गए थे इसमें भी आग लग गई कुछ लोगों ने फायर एक्सटिगिवशर से आग पर काबू पाया 6 साल पहले भी महाकाल मंदिर में होली पर इस तरह की घटना हो चुकी है तब एक पुजारी दुल्हन गए थे आज से वह दर्शन व्यवस्था पर कोई ऐसा नहीं पड़ा है सरदार उसका मन तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कलेक्टर ने 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि घटना मजिस्टिकल जांच के आदेश दिए हैं इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है कमेटी को 3 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगे।

इंदौर रैपर हुए 9 लोग 20 से 25% झुलसे 


जिला अस्पताल में सिविल सर्जन पवन वर्मा ने बताया कि 14 घायलों में जो इंदौर रेफर किए गए तीन को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई दो लोग फिलहाल एडमिट थे इंदौर रेफर हुए लोग 20 से 25% झुलस गए हैं चमड़ी जलने से जलन बहुत होती है इसलिए सभी घबराए हुए थे कोई भी गंभीर रूप से नहीं झुलसा है


PM ने CM से कहा ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके इंतजाम करें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज से हाउस में होने वाला होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया वह घायलों से मुलाकात के लिए भोपाल से इंदौर पहुंचे इसके बाद उन्होंने उज्जैन जाकर घायलों का हाल जाना‌ घरों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को एक ₹100000 देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति ने भी घटना की जानकारी ली प्रधानमंत्री ने मामले की जांच और कहा इस आगे ऐसी घटना ना हो।

  मंगलवार से आरती समय बदलेगा👇


कल से प्रतिदिन होने वाली आरती का समय बदल जाएगा आज धुलेंडी मनाई जा रही है सुबह 4:00 बजे भस्म आरती में सबसे पहले महाकाल को रंग गुलाल लगाया गया 26 मार्च से महाकाल के प्रतिदिन होने वाली आरती समय बदल जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने