साहिल ने सौरभ के पैसों से खेला सट्टा, IPL में लगाने की थी तैयारी
सट्टे की दुनिया में शामिल साहिल
सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान को हर महीने 25,000 से 50,000 रुपये तक खर्चे के लिए भेजता था। मुस्कान इस रकम की जानकारी साहिल को देती थी, जो इन पैसों को क्रिकेट सट्टे में लगा देता था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि साहिल किस बुकी के जरिए सट्टा खेलता था और जीती हुई रकम कहां लगाई जाती थी।
IPL पर सट्टा लगाने की तैयारी थी
सूत्रों के अनुसार, साहिल ने बीते साल T-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भी सट्टा लगाया था। वह लंबे समय से IPL में सट्टा लगा रहा था और इस बार भी मोटी रकम लगाने की योजना बना रहा था। हालांकि, हत्या के आरोप में गिरफ्तारी के बाद उसकी यह योजना धरी की धरी रह गई।
मौज-मस्ती में उड़ाए पैसे
सट्टे में जीती रकम से साहिल ने न केवल अपनी लाइफस्टाइल को शानदार बनाया, बल्कि मुस्कान के साथ ऋषिकेश और देहरादून जैसे पर्यटन स्थलों पर भी घूमने का आनंद उठाया।
पुलिस की जांच जारी
जांच अधिकारियों ने बताया कि लंदन में नौकरी के दौरान सौरभ अपनी पत्नी को आर्थिक रूप से सपोर्ट करता था। हत्या से पहले भी उसने मुस्कान को 1 लाख रुपये भेजे थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पैसे का इस्तेमाल कहां किया गया। साहिल के सट्टेबाजी से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।