अयाना गेहूं खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाएं: किसानों की शिकायत पर पहुंचे विधायक चेतन पटेल
अयाना (हाड़ौती हलचल)। भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित अयाना के गेहूं खरीद केंद्र पर चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। किसानों ने लंबे इंतजार, तोल में देरी और प्रशासनिक अनदेखी की शिकायतें कीं।
अयाना पुलिस की पहल – सफाईकर्मी की बेटी की शादी में ₹51000 का मायरा
किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने सोमवार को अचानक खरीद केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।
विधायक पटेल ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान कई किसानों ने तुलाई में पारदर्शिता, बारदाने की कमी और धूप में लंबे समय तक खड़े रहने की परेशानी जैसे मुद्दे भी उठाए।
हाड़ोती हलचल के WhatsApp चैनल से जुड़ें
हाड़ौती हलचल की टीम लगातार इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है।
Source: Hadoti Halchal Field Report | Date: 7 अप्रैल 2025