कोटा पुलिस की नई हाईटेक स्पीड गन बाइक से रफ्तार पर लगेगा लगाम

कोटा, राजस्थान

शहर में लगातार बढ़ रहे तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को देखते हुए कोटा पुलिस ने अब तकनीक का सहारा लिया है। पुलिस ने हाईटेक नाइट विजन स्पीड गन से लैस बाइक को सड़कों पर उतार दिया है, जो 500 मीटर की दूरी से ही तेज रफ्तार वाहनों की पहचान कर लेगी।

इस अत्याधुनिक स्पीड गन बाइक की खास बात यह है कि यह वाहन की गति मापने के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन नंबर सहित उसकी तस्वीर भी खींच लेती है। इससे नियम तोड़ने वाले चालकों की पहचान आसानी से हो सकेगी।

गति सीमा का उल्लंघन करने वाले चालकों को उनके मोबाइल नंबर पर चेतावनी संदेश भेजा जाएगा, जिससे वे अगली बार सतर्क रहें। यह कदम सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ-साथ ट्रैफिक अनुशासन को भी बढ़ावा देगा।

कोटा पुलिस का उद्देश्य है कि शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और आम जनता को सुरक्षित सड़क परिवेश मिले।


कोटा स्पीड गन, तेज रफ्तार वाहन, कोटा पुलिस बाइक, नाइट विजन स्पीड गन, ट्रैफिक नियम राजस्थान, Kota Traffic Police, Speed Gun India

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने